India News (इंडिया न्यूज) MP Board 10th,12th Result Update 2023, दिल्ली: यूपी, बिहार सहित तमाम राज्यों ने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। लेकिन अभी तक एमपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने की तिथि की घोषणा नहीं की हैं। जिन छात्रों में एमपी बोर्ड की 10वीं या 12वीं की परीक्षा दी थी, वें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि जो छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहें है, उनका इंतजार बस कुछ दिन में खत्म होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 20 मई तक तक जारी कर देगा। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी किसी तिथि की घोषणा नहीं हुई है। वहीं बोर्ड की तरफ से कॉपियों के चेकिंग का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। 10वीं क्लास की 100 फीसदी और 12वीं कक्षा की करीब 90 प्रतिशत कॉपियों चेक हो चुकी हैं। अब पोर्टल पर नंबर चढ़ाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। बस कुछ ही दिन में परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही छात्र -छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट
- नतीजे जारी होते ही सबसे पहले छात्र-छात्रों को एम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
- फिर छात्रों को अपना रोल नंबर यहां डालना होगा।
- ऐसा करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
- छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और लास्ट में इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।
Also Read: बिहार सीईटी बीएड परीक्षा की डेट बढ़ी आगे, अब इस दिन होगा एग्जाम, जाने पूरी डिटेल