India News (इंडिया न्यूज) MP Board 5th, 8th Result 2023, दिल्ली: यदि अपने भी एमपी बोर्ड की परीक्षा दी थी और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ। बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे आज यानि 15 मई 2023 दिन सोमवार को जारी कर दिए जाएंगे। ये नतीजे मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षा दी थी वे रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in. इसके अलावा राज्य शिक्षा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट – rskmp.in.के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
बोर्ड की तर्ज पर हुई थी परीक्षा
इस बारे में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद विगत वर्ष मध्यप्रदेश की सरकारी स्कूलों में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं और मदरसों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस समय जारी होगा रिजल्ट
कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम आज स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार घोषित करेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा राजधानी भोपाल स्थित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परीक्षा परिणाम उद्घोषणा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दोनों क्लास का रिजल्ट आज दोपहर में 12:30 बजे जारी किया। शिक्षा मंत्री रिजल्ट के साथ साथ पास प्रतिशत, जिलों का प्रदर्शन भी बताएंगे। इस साल एमपी बोर्ड पांचवीं की परीक्षा में 8.65 लाख से ज्यादा और आठवीं की परीक्षा में 7.70 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया है।
25 मार्च से शुरू हुई थी परीक्षा
कक्षा पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू हुई थीं। कक्षा पांचवी की परीक्षा 31 मार्च और आठवीं की परीक्षा 1 अप्रैल को खत्म हुई थी। इन परीक्षाओं के लिए लगभग 29 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज पर Result लिखा होगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद क्लास 5 और 8, जिसका रिजल्ट आपको देखना है, उसका लिंक देखें। लिंक मिलते ही उस पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर अपने डिटेल जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालें और सबमिट कर दें। ऐसा करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा। रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।