India News (इंडिया न्यूज़), NEET PG 2023 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) का आज तीसरे राउंड की सीट आवंटन का परिणाम जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवारों तीसरे राउंड के लिए पंजीकृत किये थे। वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।

नीट पीजी के तीसरे दौर का सीट आवंटन का परिणाम 16 सितंबर, 2023 को प्रदर्शित किया जाएगा। उम्मीदवार 17 सितंबर, 2023 तक एमसीसी पोर्टल पर इसके दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। साथ ही इसमे रिपोर्टिंग 18 सितंबर से 25 सितंबर, 2023 तक की जाएगी। संस्थान के द्वारा शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन, 26 सितंबर से 27 सितंबर, 2023 तक एमसीसी द्वारा डेटा शेयर किया जाएगा।

NEET PG 2023 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर NEET PG 2023 सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका सीट आवंटन परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • जहां सीट आवंटन परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे आवश्यकता को लेकर इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

बता दें कि, एमडी, एमएस, एमडीएस, पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग के बाद एमसीसी एक रिक्ति राउंड का आयोजन कियी जाएगा। पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन (PGMER) 2023 ड्राफ्ट के मुताबिक, अगर अगले साल नीट पीजी परीक्षा आयोजित होती है, तो वह मार्च में आयोजित की जाएगी। नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) वर्तमान एमबीबीएस बैच के लिए NEET PG परीक्षा की जगह लेगा।

ये भी पढ़े-