India News (इंडिया न्यूज़), NEET UG 2024 परीक्षा में शामिल हुए 20 लाख से अधिक छात्रों के लिए महत्वपूर्ण बड़ी खबर। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-यूजी (NEET UG) 2024 में पूछे गए प्रश्नों की फाइनल आंसर-की जारी करने के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने अब परिणाम भी जारी कर दिए हैं। एजेंसी की ओर से सोमवार 3 जून को फाइनल आंसर-की जारी की गई, जबकि परिणाम मंगलवार 4 जून को घोषित किए गए। ऐसे में 5 मई को NTA द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव लिंक, exam.nta.ac.in/NEET या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
सुमित और देवेश बने टॉपर
NEET UG 2024 परीक्षा परिणाम को लेकर साझा की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जयपुर के समित कुमार सैनी और देवेश जोशी ने इस साल की मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, इस साल की परीक्षा के लिए पंजीकृत 24 लाख उम्मीदवारों में से 13.16 लाख उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
Lok Sabha Results: पहले किया बगावत अब बीजेपी में चमकी किस्मत, जानें कौन हैं ये नेता-Indianews
बता दें कि NEET UG 2024 परीक्षा आयोजित करने के बाद, NTA ने 29 मई को अनौपचारिक उत्तर कुंजी जारी की और 31 मई तक उम्मीदवारों से इन पर आपत्तियां आमंत्रित कीं। हालांकि, बाद में एजेंसी ने आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 1 जून (सुबह 11 बजे तक) तक बढ़ा दी। संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा इन आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद, अब NTA ने 3 जून को NEET UG फाइनल आंसर की 2024 जारी की है।
पंचायत के बनराकस Durgesh Kumar के हाथ लगा चांदी का लोटा, इस फिल्म में आएंगे नजर -IndiaNews