North Western Railway Vacancy 2023: यदि रेलवे में नौकरी की इच्छा है तो यह अवसर आपके लिए है। आपको बता दें कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर भर्ती निकली हैं। ये भर्तियां जनरल डिपार्टमेंटल कॉम्पटीटिव एग्जामिनेशन कोटा के अंतर्गत भरी जाएंगी। यदि आपके पास इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता है तो आप एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 238 पद भरे जाएंगे।जिनमें 120 पद सामान्य वर्ग के लिए, 36 पद अनुसूचित जाति के लिए,18 अनुसूचित जनजाति और 64 पद ओबीसी के लिए हैं।

इस तिथि से करें आवेदन

उत्तर पश्चिमी रेलवे के ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के सभी नियमित कर्मचारियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आप rrcjaipur.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 7 अप्रैल से लेकर 6 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आवेदन के लिए क्या है योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं पास के साथ आईटीआई के विभिन्न ट्रेड में जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक डिप्लोमा भी होना चाहिए। अथवा मैकेनिकल /इलेक्ट्रिकल /इलेक्ट्रॉनिक्स /ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आयु सीमा 1 जुलाई 2023 के अनुसार जनरल कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष,ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 45 वर्ष और एससी,एसटी कैंडिडेट्स के लिए 47 वर्ष होनी चाहिए।

ये है सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी/लिखित परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और अंत में मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इन स्टेज को पास करने के बाद ही फाइनल सलेक्शन होगा।

Also read: यूपी बी.एड में रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका,जल्दी करें अप्लाई