India News (इंडिया न्यूज), OSSTET Admit Card: ओडिशा टीईटी 2023 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ओडिशा ने सेकेंड्री स्कूल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (OSSTET) 2023 में सामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (OSSTET Admit Card 2024) जारी कर दिए हैं। बोर्ड के द्वारा ओडिशा टीईटी एडमिट कार्ड 2024 को बीते कल यानी शुक्रवार को 12 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही बीएसई ओडिशा ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, bseodisha.ac.in पर जारी कर दिया गया है।
OSSTET Admit Card 2024: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
बता दें कि, ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने ओडिशा टीईटी 2024 के लिए आवेदन किया है, वह परीक्षा में सामिल होने के लिए अपना प्रवेश पत्र (OSSTET Admit Card 2024) ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन करने के बाद उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे।
OSSTET एडमिट कार्ड लिंक
उम्मीदवार को ओडिशा के सेकेंड्री स्कूल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (OSSTET) 2023 के लिए प्रवेश पत्र (OSSTET Admit Card 2024) को डाउनलोड करने के बाद इस दिए गए अपनी पर्सनल डिटेल जैसे (नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो, आदि) की जांच करना चाहिए। यदि इनमें कोई गलती हो तो सुधार के लिए ओडिशा बोर्ड की टीईटी हेल्पलाइन पर संपर्क जरुर करना चाहिए।
19 जनवरी को होगा एग्जाम
इससे पहले ओडिशा बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन की तारीख का ऐलान कर दिया गया था। आधिकारिक अपडेट के अनुसार, ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन 19 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
ये भी पढ़े-
- Gadar 3: शुरू हुई ‘गदर 3’ की तैयारी, अमीषा पटेल संग Sunny Deol ने शेयर किया ये पोस्ट । Gadar 3: Preparations for ‘Gadar 3’ started, Sunny Deol shared this post with Ameesha Patel (indianews.in)
- HanuMan देख लोगों ने ‘आदिपुरुष’ का उड़ाया मजाक, मीम शेयर कर डायरेक्टर ओम राउत को सुनाई खरी-खोटी । Seeing HanuMan, people made fun of ‘Adipurush’, shared the meme and heard the director Om Raut (indianews.in)