India News (इंडिया न्यूज) Panjab Board 10th Result Today, दिल्ली: यदि अपने पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी और आप अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म हाे गया है। बता दें कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने दसवीं के परिणाम जारी कर दिए हैै। हालांकि लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है लिंक एक्टिव होते ही स्टूडेंट्स pseb.ac.in आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

इस बार पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट का पासिंग पर्सेंटेज पिछली बार से अधिक 97.54 प्रतिशत रहा। 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट 98.46 प्रतिशत और लड़को का 96.73 रहा है। पीएसईबी की 10वीं की परीक्षा में गगनदीप कौर ने टॉप किया है,वहीं दूसरे स्थान पर नवजोत और तीसरे स्थान पर हरमन रहे है।

इस बार दसवीं बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित हुई थी. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 3 लाख छात्र शामिल हुए थे। वहीं पिछली साल परीक्षा में कुल 3,11,545 छात्र उपस्थित हुए थे,जिनमें 3,08,627 छात्र पास हुए थे और 126 छात्र असफल रहे थे। लड़कियों का प्रतिशत 99.34% के साथ लड़कों से बेहतर था। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स इन माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते है।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर Punjab Board Class 10 Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद पेज पर अपना रोल नंबर और दूसरे डिटेल डालें और सबमिट कर दें।
ये प्रोसेस पूरा करते ही रिजल्ट आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और एक कॉपी निकालकर रख लें।

Also read: हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 99.14% अंकों के साथ मानवी बनी टॉपर