India News (इंडिया न्यूज़),Patna School Closed: बिहार की राजधानी पटना में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 19 जून तक बंद रहेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। हालांकि, स्कूल के शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। आदेश के मुताबिक शिक्षकों को स्कूल में रहकर काम करने का आदेश दिया गया है।
पटना डीएम ने जारी किया आदेश
पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिले में भीषण गर्मी और लू की स्थिति है। इसका छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसे में 18 जून से 19 जून 2024 तक पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, इस दौरान स्कूल के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी स्कूल/कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
छत्तीसगढ़ में 10 दिन और बढ़ी छुट्टियां
इससे पहले भीषण गर्मी के चलते हाल ही में छत्तीसगढ़ में भी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं। राज्य के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 25 जून तक सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में अब सभी सरकारी और निजी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे। मालूम हो कि राज्य सरकार ने 22 अप्रैल से 15 जून तक सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित की थीं।