India News (इंडिया न्यूज़), UP DElEd Result 2023 OUT: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की तरफ से दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में एडमिशन के लिए रैंक कार्ड जारी कर दिया गया हैं। जो उम्मीदवारों उत्तर प्रदेश राज्य में डीएलएड संस्थानों में एडमिशन के लिए अप्लाई किये थे, वे इसके ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना रैंक कार्ड या रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
साथ ही इस पेज पर भी रैंक कार्ड का डायरेक्ट लिंक डाल दिया गया है। जिसपर क्लिक करके आप आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रैंक कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
UP DElEd State Rank Card 2023 ऐसे करें रैंक कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले यूपी डीएलएड एडमिशन 2023 रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
- फिर वेबसाइट के होम पेज पर यूपी डीएलएड एडमिशन के सेक्शन में जाएं।
- इसके बाद Rank Login लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नए पेज पर कोर्स को सेलेक्ट करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया जिसपे आप कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन कर लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर खुल जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
रैंक के अनुसार मिलेगा संस्थानों में एडमिशन
(UP DElEd Result 2023 OUT)
हता दें कि, रैंक कार्ड जारी होने के बाद ही उम्मीदवारों को इसके अनुसार राज्य भर के संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए जल्द ही कॉउंसलिंग शेड्यूल भी घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीदवार को अपनी रैंक के अनुसार कॉउंसलिंग शेड्यूल का रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा। फिर आपको अलॉट किये गए संस्थान में रिपोर्ट करने के बाद ही आपको एडमिशन लेना होगा। साथ ही कॉउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना पड़ेगा तभी आपकी एडमिशन प्रक्रिया को कंप्लीट मानी जाएगी।