India News (इंडिया न्यूज) Rajsthan Board Arts Result 2023, दिल्ली: राजस्थान बोर्ड के साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट के बाद अब छात्रों को आर्ट्स के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने कल, 18 मई 2023 को रात में अचानक से 12वीं काॅमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अब माना जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड 19 मई को 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर सकता है। राजस्थान बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट की कोई डेट अभी नहीं जारी की है। बोर्ड ने इंटर काॅमर्स और साइंस रिजल्ट की डेट नहीं जारी की थी। नतीजे अचानक से जारी कर दिए गए। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

बता दें कि आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट में रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 97.19 और प्राइवेट स्टूडेंट का परिणाम 51.73 प्रतिशत रहा। कॉमर्स के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 96.94 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा। राजस्थान बोर्ड कॉमर्स में लड़कियों का रिजल्ट 98.01 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 95.85 प्रतिशत रहा। साइंस में लड़कियों का रिजल्ट 97.39 और लड़कों का 94.72 प्रतिशत रहा। इस तरह साइंस व कॉमर्स दोनों में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर RBSE 12th Arts Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
अब 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर दर्ज करें।
ऐसा करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसे चेक करें,डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।

Also read: वेस्ट बंगाल बोर्ड आज सुबह दस बजे जारी करेगा 10th रिजल्ट, स्टूडेंट्स ऐसे कर पाएंगे चेक