India News इंडिया न्यूज़ Rajsthan Government job 2023, दिल्ली: राजस्थान में सफाई कर्मचारी के पद पर बंपर भर्ती निकाली हैं। लेकिन इन पद के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए है। वे उम्मीदवार जो इन पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे थे वे इस मौके को हाथ से जाने न दें। इच्छुक उम्मीदवार तिथि से पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का पहले एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है। इस बारे में अधिक जानकारी नोटिस में दी हुई है. नोटिस आप लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।

इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

बता दें कि अर्बन राजस्थान में सफाई कर्मचारी पद के लिए आवेदन लिंक 15 मई से खुलेंगे। इस दिन से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन 15 मई से शुरू होकर 16 जून तक चलेंगे।

आयु सीमा

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। और आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।

अनुभव भी है जरूरी

इन भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एक साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। और ये जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी नगरीय निकाय केंद्र या राज्य के किसी भी विभाग में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कम से कम एक साल तक काम किया हो,. इसके साथ ही उम्मीदवार का राजस्थान का मूल निवासी होना भी आवश्यक है।

कैसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवार का चयन बिना परीक्षा के किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू के समय उम्मीदवार नोटिस में दिए सभी दस्तावेज साथ लेकर जरूर जाएं। इनकी लिस्ट नोटिस में दी है। जैसे पहचान के लिए आईडी प्रूफ, जन्म प्रमाण के लिए कोई दस्तावेज आदि।

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं पीएच कैटेगरी के लिए भी शुल्क 400 रुपये ही है। उम्मीदवार lsg.urban.rajasthan.gov.in साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Also read: यूपीएससी भर्ती में बिना परीक्षा के नौकरी करने का गोल्डन चांस, जल्दी करें आवेदन