Rani Laxmibai Aatmraksha Prashikshan: बेटियां घर की रौनक होती है.लेकिन वह अब घर तक ही सीमित नहीं है.आज वह आसमान की ऊंचाइयों को छू रहीं हैं ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां बेटियां अपना परचम न लहरा रहीं हो.वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई न कोई कदम उठाते रहते है.

यूपी सरकार ने फिर से बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक नया प्लान बनाया हैं. सरकार की ”रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण” योजना के तहत दो लाख से ज्यादा छात्राएं इस योजना का लाभ उठाएंगी.

योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को “स्कूल चलो अभियान” की शुरुआत के साथ सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के मॉडयूल का विमोचन किया है.

45 हजार से ज्यादा स्कूलों में मिलेगी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 45 हजार से ज्यादा स्कूलों में पड़ने वाली 11 से 14 वर्ष की उम्र की छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे बेटियां रानी लक्ष्मीबाई की तरह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें.

1200 से ज्यादा टीचर्स को भी मिलेगी ट्रेनिंग 

योगी सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सबसे पहले 1200 से ज्यादा टीचरों को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. यहीं टीचर्स छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्म रक्षा के गुर सिखाएंगी.

आत्मरक्षा के प्रति जागरूक बनाने का है मकसद

योगी सरकार के द्वारा सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का विस्तृत मॉड्यूल तैयार किया गया है.जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के साथ-साथ इसके महत्व के बारे में बताया जाएगा.कि कैसे वे सेल्फ डिफेन्स का यूज करके ईव टीजिंग,साइबर बुलिंग,एसिड अटैक जैसी होनी वाली घटनाओं से बच सकें. इसके साथ ही उन्हें खेल कूद की गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जिसके जरिए वह अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रह सकें.