इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स यानि रीट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अपना रीट 2021 एडमिट कार्ड परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स यानि रीट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगा। बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को किया जाना है। जिन उम्मीदवारों ने रीट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना रीट 2021 एडमिट कार्ड परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि, आरबीएसई ने आधिकारिक रूप से रीट 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड होने की तारीख की घोषणा नहीं की है, इसलिए उम्मीदवार समय-समय पर परीक्षा पोर्टल पर विजिट करते रहें।
उम्मीदवारों को अपना रीट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही एक्टिव किये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर, आदि) भरकर सबमिट करने होंगे। इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफी कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
बता दें कि रीट परीक्षा 2021 ग्रेड 3 शिक्षक पदों की 32000 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। रीट 2021 के लिए लगभग 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाएगी अर्थात प्राथमिक शिक्षकों के लिए स्तर क या कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए स्तर क, या कक्षा 6 से 8 के लिए।
इससे पहले, रीट 2021 की परीक्षा तिथि 20 जून 2021 निर्धारित की गई थी और इसे 25 अप्रैल 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। फिर, कोरोना महामारी के कारण फिर से स्थगित कर दिया गया।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में…
India News (इंडिया न्यूज), Thak-Thak Gang News: दिल्ली से लेकर पंजाब तक कुख्यात 'ठक ठक'…
India News (इंडिया न्यूज), National Children Award: पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के सुदूर गांव…
Russia Ukraine War: यूक्रेन में साल 2015 में एक टीवी सीरियल रिलीज हुआ था। इसका…
Reason Of Duryodhana Death: दुर्योधन की जांघ तोड़ने के पीछे भीम की प्रतिज्ञा थी।