REET Mains Result 2023: रीट मेंस के रिजल्ट का इंतजार लगभग 20 लाख कैंडिडेट्स को है, ऐसे में कैंडिडेट्स को लगता होगा कि रीट मेंस का रिजल्ट कब आएगा और रिजल्ट आने के बाद ज्वाइनिंग कब होगी? ऐसे तमाम सवालों का जवाब आपको इस खबर के माध्यम से मिल जायेंगे।

राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड जल्द ही रीट परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट लेवल वन और लेवल टू की परीक्षा दी थी, वे नतीजे जारी होने के बाद आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in. से माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार रीट परीक्षा 2023 के माध्यम से कुल 48000 पदों पर भर्ती होनी है। जिसके लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था।

राजस्थान टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट रीट मेंस के रिजल्ट को लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही है। ऐसे में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि रीट मेंस का रिजल्ट जैसे ही जारी होगा उसके महज 45 दिन के भीतर रीट मेंस पास करने वाले कैंडिडेट्स की पोस्टिंग हो जाएगी। जिससे 48 हजार शिक्षकों के पदों को भरा जा सके। साथ ही शिक्षा मंत्री बीडी कला ने कहा कि अभी 34 हजार पदों पर शिक्षकों की और भर्ती की जाएगी।

बीजेपी के सवालों को नकारते हुए कल्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार 80 हजार से अधिक पदों पर नौकरी दे चुकी है। इस वित्तीय वर्ष में राजस्थान का शिक्षा विभाग एक लाख लोगों को नौकरी दे देगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 48,000 पदों पर रीट मेंस का रिजल्ट आने के बाद शिक्षक पदों पर भर्ती हो जाएगी। वहीं 10 हजार के करीब कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर भर्तियां जारी है। इसके अलावा 6000 फिजिकल टीचर के पदों पर भी भर्तियां होंगी। राजस्थान शिक्षा विभाग लगभग 1 लाख पदों पर शिक्षकों की भर्ती पर काम कर रहा है।

रीट परीक्षा 2023 का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 के बीच किया गया था। अब कैंडिडेट्स को रिजल्ट और आंसर-की का इंतजार है। ऐसा अनुमान है कि 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2023 के दिन राजस्थान के 11 जिलों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा की आंसर-की इस महीने के अंत तक जारी हो सकती है।और रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

Also read: गेल गैस लिमिटेड ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि,अब 17 अप्रैल तक करें अप्लाई