India News (इंडिया न्यूज़), NEET UG Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज से नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी। वह कैंडिडेट्स जो दुसरे राउंड के तहत अपना आवेदन करना चाहते है, वह एप्लीकेशन लिंक ओपन होते ही फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए उन्हें एमसीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका नाम है mcc.nic.in इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है और आगे की डिटेल्स की भी जानकारी ली जा सकती है।
नीट यूजी के दुसरे राउंड की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन आज (5 सितंबर) से शुरू होंगे। जिसके बाद कल यानी की 6 सितंबर से च्वॉइस फिलिंग शुरू की जाएगी। च्वॉइस फिलिंग और सीटें लॉक करने की सुविधा कल से शुरू होंगी और 10 सितंबर तक चलेगी। 10 तारीख के समय अवधी के बीच में हीं आप अपनी च्वॉइस भर दें और उसे लॉक कर दें।
फीस यूनिवर्शिटी और कोर्स के हिसाब से अलग-अलग है, इसका डिटेल आपको वेबसाइट पे जाके देखना होगा। मेडिकल, डेंटल, बीएससी नर्सिंग की सीटों पर, डीम्ड यूनिवर्सिटीज के लिए फीस 5000 रुपये है। वहीं दो लाख रुपये सिक्योरिटी जमा कराना होगा। जो वापस हो जाएगा।
साथ हीं 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए यानी की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, एएफएमसी, ईएसआई या अन्य के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है। आरक्षित श्रेणी के लिए ये 100 रुपये है। यहां सिक्योरिटी एमाउंट 10 हजार है और आरक्षित श्रेणी के लिए 5 हजार।
नीट यूजी काउंसलिंग के सेकेंड राउंड के रजिस्ट्रेशन के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां आकर होमपेज पर आपको राउंड टू का रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा, इस पर जाएं। जिमके बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर जाकर आपको अपने डिटेल भरने होंगे। डिटेल्स डालें और फिर सबमिट कर दें। इसे करते ही आपको एकाउंट में जाने को मिलेगा। उसके बाद लॉगिन करके फॉर्म भर दें और साथ हीं फीस भी जमा कर दें। इसके बाद एक बार फॉर्म को ठीक से चेक कर लें और सबमिट हो जाने के बाद पेज डाउनलोड करके रख लें।
Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक ने 2 भारतीय खिलाड़ियों के करियर को…
Mayuri Kango: 90 के दशक में बॉलीवुड में एक बेहतरीन करियर बनाने वाली एक्ट्रेस मयूरी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किसान की हत्या कर…
India News(इंडिया न्यूज),Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा से जुड़े सनसनीखेज मामले में उनके केयरटेकर और…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हवाई अड्डे को चीन की ओर से एक उपहार…
Sprouted Potatoes's Harmfull Impact on Body: शरीर को स्लो पोइज़न बन खा जाता है अंकुरित…