India News (इंडिया न्यूज),HP TET 2024: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी HP TET 2024 (नवंबर सत्र के लिए) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिन्हें इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना है, वे आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

अभ्यर्थी HP TET 2024 के लिए बिना किसी विलंब शुल्क के 18 अक्टूबर 2024 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 अक्टूबर 2024 तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। अगर उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में कोई बदलाव (श्रेणी के अलावा) करना है तो वे 22 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 तक ऐसा कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र में कोई सुधार संभव नहीं होगा।

दिल्ली AAP सरकार के कामों में रोड़ा डाल रहे LG साहब? अब इस बड़े मामले पर मचा है महासंग्राम

परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा में चार अलग-अलग श्रृंखलाओं में प्रश्नपत्र होंगे, जिसमें बहुविकल्पीय/वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होगा। प्रश्नों को 150 मिनट के भीतर हल करना होगा। न्यूनतम योग्यता अंक 60% होंगे। कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

परीक्षा कार्यक्रम

  • जेबीटी टीईटी – 15 नवंबर
  • शास्त्री टीईटी – 15 नवंबर
  • टीजीटी (कला) टीईटी – 17 नवंबर
  • टीजीटी (मेडिकल) टीईटी – 17 नवंबर
  • टीजीटी (गैर-मेडिकल) टीईटी – 24 नवंबर
  • भाषा शिक्षक टीईटी – 24 नवंबर
  • पंजाबी टीईटी – 26 नवंबर
  • उर्दू टीईटी – 26 नवंबर

देश की इकलौती ट्रेन, जिसमें फ्री में पेटभर मिलता है खाना, कहीं आपके ही रुट में तो नहीं चलती ये ट्रेन