India News (इंडिया न्यूज़),School Closed: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश जारी है। आईएमडी के अनुसार आज से प्रदेश में मानसून अपना रौद्र रूप दिखाएगा। विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के 35 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए सीतापुर जिले में बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद
सीतापुर डीएम ने निर्देश दिया है कि 4 जुलाई को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने भारी बारिश और स्कूलों में जलभराव को लेकर ये निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में यह भी कहा गया कि इस दौरान सभी शिक्षक स्कूल में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
इस डेट तक जारी हो सकता है CUET UG 2024 का रिजल्ट, एनटीए ने दी बड़ी जानकारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किए नोटिस
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने नोटिस में लिखा है कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले में भारी वर्षा तथा विद्यालयों में जलभराव के दृष्टिगत 4 जुलाई को जिले के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक) विद्यालयों में कक्षाएं नहीं लगेंगी तथा विद्यार्थी विद्यालय नहीं आएंगे। इस दौरान शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में रहकर प्रशासनिक कार्य करेंगे।
Ram Mandir: भगवा नहीं अब इस रंग के कपड़े पहनेंगे राम मंदिर के पुजारी, जानें और किस चीज पर लगा बैन