India News (इंडिया न्यूज) Skill Modules For CBSE Board, दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छठी से आठवीं तक के बच्चों में कौशल विकास को बढ़ाने के लिए कदम उठाया है। नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 में CBSE द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत की गई है। बोर्ड ने इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 33 स्किल मॉड्यूल शुरू किए हैं। इससे कोडिंग जैसे विषय भी जल्दी पढ़ाए जाएंगे। कक्षा 6 से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी अब स्किल सब्जेक्ट्स की शुरुआत की जा रही है। अब तक ज्यादातर स्कूलों में 9वीं कक्षा के बाद छात्रों को स्किल सब्जेक्ट्स पढ़ाए जा रहे थे।

12-15 घंटे की समयावधि वाले यह मॉड्यूल सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में शुरू किए गए कौशल विषयों के अनुरूप है। बोर्ड ने इन माड्यूल को स्कूलों को बैगलेस डे, शीतकालीन अवकाश, शरद अवकाश, ग्रीष्म अवकाश के समय इन्हें शुरु करने के लिए कहा है। दरअसल सीबीएसई के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्कूलों में कौशल शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।

बोर्ड ने 33 विषयों को सूची बनाई है, जिसमें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन, फाइनेंशियल लिटरेसी, हैंडीक्रॉफ्ट, इंर्फोमेशन टेक्नॉलॉजी, मार्केटिंग-कमर्शियल ऐप्लिकेशन, मास मीडिया, ट्रेवल एंड टूरिज्म, कोडिंग, डाटा साइंस, डिजिटल सिटीजनशिप, लाइफ साइकिल ऑफ मेडिसन एंड वैक्सीन, ह्यूमेनिटी एंड कोविड-19, फूड संरक्षण, हर्बल हेरिटेज, कश्मीरी कढ़ाई आदि शामिल हैं।

ऐसे में बोर्ड ने कौशल मॉड्यूल के संबद्ध में स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे 33 में से कुछ कौशल मॉड्यूल का चयन करें जो कि छात्रों की मांग के अनुरूप हों। मॉड्यूल में 70 फीसदी व्यावाहरिक गतिविधियों व 30 फीसदी थ्यौरी पर फोकस होना चाहिए।

Also read: एम्स में निकली बंपर भर्ती, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, 50 वर्ष तक की आयु वाले कर सकते हैं अप्लाई