India News (इंडिया न्यूज) SSB Recruitment 2023, दिल्ली: यदि आपमें देश सेवा का जज्बा है और उससे सम्बंधित नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए अच्छा मौका है। बता दें कि सशस्त्र सीमा बल ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार ट्रेड्समैन, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एएसआई और सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिाकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 18 जून 2023 है।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से 1638 पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के तहत हेड कांस्टेबल, ट्रेड्समैन, कांस्टेबल, एएसआई, असिस्टेंट कमांडेंट व सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती की जाएगी।

योग्यता

  • हेड कांस्टेबल (एचसी): उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
  • कांस्टेबल (ट्रेड्समैन): उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
  • एएसआई (पैरा मेड): उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिग्री होनी चाहिए.
  • एएसआई (स्टेनो): उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए।
  • असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा): उम्मीदवार के पास पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है।
  • सब इंस्पेक्टर (टेक): उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा पास होना चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अलग-अलग पद के लिए आयु सीमा अलग है। हेड कांस्टेबल (एचसी), कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) और एएसआई (स्टेनो) पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए 23 से 25 साल, सब इंस्पेक्टर (टेक) के लिए 21 वर्ष से 30 वर्ष , एएसआई (पैरामेडिकल स्टाफ) के लिए 20 से 30 वर्ष और एएसआई (स्टेनो) के लिए 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट चेक कर सकते है।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गई है।

Also read: आज जारी हो सकता है राजस्थान 10वी, 12वीं आर्ट्स रिजल्ट, साइंस, कॉमर्स घोषित