Students Raised Demand for Postponement of NEET UG Exam छात्रों ने नीट यूजी की परीक्षा स्थगित करने उठाई मांग

इंडिया न्यूज ।

Students Raised Demand for Postponement of NEET UG Exam : समय के अभाव के चलते छात्रों ने नीट यूजी की परीक्षा स्थगित करने की मांग उठाई है । जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले तक नीट यूजी 2022 की तारीखों की घोषणा नहीं होने और उसमें हो रही देरी से परेशान छात्र अब नीट यूजी परीक्षा को टलवाने की मांग करने लगे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीते सप्ताह ही नीट यूजी 2022 परीक्षा आयोजित करने के लिए तारीख घोषित की थी। एनटीए की घोषणा के अनुसार, परीक्षा 17 जुलाई के लिए निर्धारित है और आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि, कई उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए घोषित तारीख को लेकर आपत्ति है।

कई छात्रों ने अपनी निराशा भी व्यक्त करते हुए कहा कि परीक्षा अधिसूचना जारी करने और परीक्षा की तारीख के बीच सिर्फ दो महीने का अंतर है। इतना सा समय तैयारी के लिए काफी कम है। इसलिए, छात्र अब अधिकारियों से नीट यूजी 2022 को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कई छात्रों ने अपने तर्कों का समर्थन करने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एनटीए ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन को पहले ही स्थगित कर दिया है। इसके अलावा, जबकि इंजीनियरिंग छात्रों के पास जेईई मेन के लिए दो मौके होते हैं।

दूसरी ओर एनटीए नीट छात्रों को सिर्फ एक ही मौका दे रही है और उसके लिए भी सिर्फ दो माह का समय मिल रहा है। उस दौरान भी सीबीएसई एग्जाम, सीयूईटी और जेईई आदि महत्वपूर्ण परीक्षाएं भी होनी है। ऐसे में नीट यूजी के लिए बेहतर तैयारी करना मुश्किल है।

इसलिए, छात्रों की मांग है कि नीट यूजी 2022 परीक्षा स्थगित कर दी जानी चाहिए क्योंकि उनके पास मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने का सिर्फ एक मौका होता है। वहीं, छात्रों ने समर्थन जुटाने के लिए चेंज द्वारा एक याचिका में शामिल होने के लिए कहा है जिसमें अगस्त 2022 तक परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई है।

Students Raised Demand for Postponement of NEET UG Exam

READ MORE :Register on JEE Main Special Window by April 25 जेईई मेन की स्पेशल विंडो पर 25 अप्रैल तक करे पंजीकरण

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube