इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Students will get BYPL Strong Scholarship for studies, what to do for it, know here: बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) दिल्ली के सरकारी संस्थान में ग्रेजुएशन कोर्स (किसी भी स्ट्रीम) के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थियों से स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन मांग रहे हैं । स्कॉलरशिप का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करना है। यह दिल्ली में रहने वाले भारतीय विधार्थियों के लिए हैं ।
स्कॉलरशिप से मिलने वाला मानदंड
यह स्कॉलरशिप केवल दिल्ली में रहने वाले भारतीय विद्यार्थियों के लिए है। आवेदक दिल्ली के सरकारी संस्थान में ग्रेजुएशन कोर्स (किसी भी स्ट्रीम) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए। उन्होंने अपनी पिछली परीक्षा में 55त्न से अधिक अंक प्राप्त किए हों। आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 6,00,000 (छह लाख) रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
स्कॉलरशिप से मिलने वाला इनाम/लाभ
स्कॉलरशिप के माध्यम से योग्य उम्मीदवार को 30,000 रुपए तक इनाम दिया जाएगा ।
आवेदन की अंतिम तिथि
स्कॉलरशिप के लिए योग्य उम्मीदवार 15-10-2022 से पहले आवेदन कर दें । उसके बाद के आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे ।
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें
स्कॉलरशिप के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । ईमेल व ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे ।
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने का लिंक : डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.बी4एस.आईएन/एएसजे/बीवाईपीएल
Read More: मेडिकल ऑफिसर के 420 पदों पर निकली भर्ती, कौन कर सकते हैं आवेदन यहां जानें
इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली बंपर भर्ती, कब से करें आवेदन, यहां जानें पूरी जानकारी
बिलासपुर में 50 एमटीएस पदों पर निकलीं भर्ती, उम्मीदवार 18 अगस्त तक ऑनलाइन करें आवेदन