India News(इंडिया न्यूज़), Study Abroad: आज अगर भारत में उन छात्रों से पूछा जाए जो विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं कि आप किस देश में जाना पसंद करेंगो तो ज्यादातर लोगों का जवाब जर्मनी होगा।  भारत इस मामले में टॉप पर है। पिछले कुछ वर्षों में जर्मनी ही छात्रों की पहली पसंद बनी हुई है ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

छात्र यहां हायर एजुकेशन के लिए जाते हैं। ऐसे छात्रो की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

जर्मनी ही पहली पसंद क्यों

  • जर्मनी में पब्लिक यूनिवर्सिटी ट्यूशन फीस नहीं लेते हैं।
  • छात्रों को केवल वहां रहने खाने का खर्चा देना पड़ता है।
  • जर्मन यूनिवर्सिटी को टेक्नोलॉजी के लिए प्रसिद्ध माना जाता है इसलिए विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित पर प्रोग्राम सबसे अधिक चलाए जाते हैं।
  • जर्मन एकेडमिक एक्सचेंज सर्विस (German Academic Exchange Service) (DAAD) द्वारा भारतीय छात्रों और विद्वानों को स्कॉलरशिप दिया जाता है।
  • डीएएडी 60 से अधिक वर्षों से ये स्कॉलरशिप दे रहा है।

डीएएडी इंडिया के द्वारा पिछले साल जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो लगभग 80% भारतीय छात्र जर्मनी में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे थे और 10% यूजी और पीएचडी कार्यक्रमों में थे।

यह भी पढ़ें: 10वीं और स्नातक पास के लिए वैकेंसी, बिना परीक्षा मिलेगी जॉब