India News (इंडिया न्यूज), CA Exams: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को लोक सभा चुनावों के मद्देनजर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के आयोजित परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग करने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया। यह याचिका इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि लोक सभा चुनावों की वजह से परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जाए। याचिकाकर्ता का कहना था कि चुनाव के दिनों में परीक्षा होने से छात्रों को कई परेशानियां हो सकती हैं। इसमें यात्रा करने में दिक्कत, मतदान केंद्रों के पास भीड़भाड़, और सुरक्षा समस्याएं शामिल थीं।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय ने इस याचिका को मानने से इनकार कर दिया। साथ ही कोर्ट ने कहा कि परीक्षा और चुनाव की तारीखों में टकराव नहीं है। इस दौरान न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रों को अपने मतदान की योजना परीक्षा कार्यक्रम के हिसाब से बनानी चाहिए। इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि ICAI ने पहले से ही ऐसी स्थितियों के लिए उपाय और सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की हुई है। बता दें कि, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने नई घोषणा की है कि अब से CA फाउंडेशन और CA इंटर की परीक्षाएं साल में तीन बार होंगी। पहले ये परीक्षाएं साल में दो बार होती थीं। यह जानकारी ICAI के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने दी। इसके अलावा इस बार से छात्रों को फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में उत्तर देने के लिए हिंदी या अंग्रेजी माध्यम चुनने की सुविधा भी मिलेगी।

UBSE Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज होंगे जारी, ऐसे करें चेक -India News

किस-किस तारीख को परीक्षा

  • सीए इंटर ग्रुप I का एग्जाम 3, 5 और 9 मई को होगा।
  • सीए इंटर ग्रुप II का एग्जाम 11, 15, और 17 मई को होगा।
  • इसके साथ ही CA फाइनल का एग्जाम भी दो ग्रुपों में आयोजित होगा।
  • ग्रुप I का फाइनल एग्जाम 2, 4, और 8 मई को होगा।
  • ग्रुप II का फाइनल एग्जाम 10, 14, और 16 मई को होगा।
  • इसके अलावा इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट भी 14 और 16 मई को आयोजित किया जाएगा।

AAP-Congress Alliance: “दिल्ली की 7 सीटों पर कांग्रेस का कोई पोस्टर नहीं”, अरविंदर लवली ने AAP की तरफ किया इशारा -India News