एजुकेशन

UP Teacher Submited Fake Covid Report in Election: चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए शिक्षिका ने लगाया फर्जी कोरोना सर्टिफिकेट, FIR हुई दर्ज

India News (इंडिया न्यूज) UP Teacher Submited Fake Covid Report in Election, दिल्ली: हर बार की तरह इस बार भी चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए एक नया मामला सामने आया है बता दें कि ये मामला यूपी के पीलीभीत का है। जहां मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि 11 मई को प्रस्तावित निकाय चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए शिक्षिका ने स्वयं को कोरोना संक्रमित (Covid-19) बताकर प्रार्थना पत्र के साथ फर्जी प्रमाण पत्र लगाया था। जांच करने पर प्रमाणपत्र किसी और का पाया गया। जिसके बाद दोषी शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

11 मई को होने वाले चुनाव में लगी थी ड्यूटी

उन्होंने बताया कि पूरनपुर ब्लॉक के गांव प्राथमिक विद्यालय पचपेड़ा में कार्यरत शिक्षिका रीतू तोमर की नगर निकाय चुनाव में मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में पिंक बूथ पर पोलिंग पार्टी संख्या तीन में ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी लगाने के बाद शिक्षिका की ओर से बेनहर कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण में पहुंचकर अफसरों को एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें शिक्षिका रीतू तोमर ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है।

शिक्षिका की ओर से हरगोविंद एंक्लेव द्वारा कोविड प्रमाण पत्र संलग्न किया है। जिसका रजिस्ट्रेशन सात मई को पंजीकृत पाया गया। कोविड प्रमाण पत्र देखने के बाद अफसरों ने शिक्षिका रीतू की ड्यूटी हटाने के लिए तैयार हो गए। लेकिन पहले प्रमाण पत्र की जांच कराई।

फर्जी निकला प्रमाणपत्र

जांच कराने पर प्रमाण पत्र मिशिका मेहता के नाम पर निकला। जो 11 अगस्त 2022 को पंजीकृत पाया गया। शिक्षिका की ओर से कूटरचित प्रमाण पत्र देने पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया। इस पर एक्शन लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पूरनपुर विजय वीरेंद्र सिंह ने पूरनपुर कोतवाली में शिक्षिका के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

Also Read:छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं,12वीं का रिजल्ट, विधि भोसले और राहुल यादव बनें टॉपर

Mohini

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

15 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

4 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago