India News (इंडिया न्यूज), CBSE Board: साल 2023 और 2024 में सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के लिए खुशखबरी है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार कुल 97 टॉपर्स को सम्मानित करेगी। सरकार सीबीएसई टॉपर्स के साथ जैक, आईसीएसई के टॉपर्स को भी सम्मानित करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम अपने हाथों से यह सम्मान देंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सीएम सोरेन को यह प्रस्ताव भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, CM को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें कहा गया कि झारखंड सरकार राज्य के टॉपर को 3 लाख रुपये, दूसरे टॉपर को 2 लाख रुपये और तीसरे टॉपर को 1 लाख रुपये देगी। इसके साथ ही 60 हजार रुपये तक का लैपटॉप और 20 हजार रुपये तक का स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि समारोह की तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जैसे ही तय होगी, इसकी जानकारी टॉपर्स और उनके अभिभावकों को दे दी जाएगी।
बता दें कि, वर्ष 2023 के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को उस समय सम्मानित नहीं किया जा सका था। ऐसे में राज्य सरकार इस वर्ष 2023 और 2024 के तीनों बोर्ड (JAC, ICSE और CBSE) के टॉपर्स को सम्मानित करेगी। आपको बता दें कि वर्ष 2023 में तीनों बोर्ड में 10वीं और 12वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले 54 विद्यार्थी हैं। वहीं, 2024 में तीनों बोर्ड में प्रथम 3 स्थान पर 43 विद्यार्थी आए हैं।
जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार इसी महीने समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों को यह सम्मान देगी। टॉपर्स में कई ऐसे भी होंगे जो राज्य से बाहर पढ़ाई कर रहे होंगे। उन्हें भी समय पर सूचित कर दिया जाएगा, ताकि उन्हें समारोह में आने के लिए पहले से समय मिल सके।
Elections: हरियाणा में प्रचार करेंगे CM सुक्खू , इस दिन है मतदान
India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में…
Uddhav Thakeray: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उद्धव ठाकरे का एक पोस्ट काफी तेजी से…
India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र में एक होटल में घुसकर…
महाराष्ट्र चुनाव में Swara Bhasker के पति फहाद अहमद को मिली हार, EVM मशीन को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव की…
India News (इंडिया न्यूज), Elected Assembly 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा…