इंडिया न्यूज,हैदराबाद न्यूज(Twin girls passed the intermediate examination 2022 ): जब कोई मन में कुछ करने का लक्ष्य ठान लेता हैं तो फिर उसके लिए कोई काम मुश्किल नहीं होता हैं,ऐसा ही एक उदाहरण हम उन बच्चों के लिए बताते है जो जीवन में थोड़ी सी बाधाएं आने पर अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं । यह उदाहरण हैं हैदराबाद के यूसुफगुडा नामक बालिका गृह में रहने वाली उन दो जुडवां अनाथ बच्चियों की जिनके सिर आपस में जुड़ें हुए हैं जो एक दूसरे का सहारे के बिना कुछ नहीं कर सकती ने इतनी तकलीफों का सामान करते हुए भी इंटरमीडिएट द्वितीया वर्ष की परीक्षा पास की । इन बच्चियों का नाम वीना और वाणी हैं । जिन्होंने क्रमश: 70% और 71% अंक हासिल किए। यह बड़ा होकर शिक्षक बनना चाहती हैं ।
बालिका गृह की अधीक्षक साफिया खानम ने बताया कि दोनो बच्चियों अकेले बैठकर हमेशा पढ़ती रहती थी वैसे तो यह काफी मिलनसार बच्ची थी लेकिन अपना ज्यादातर समय अपनी पढ़ाई को देती थी । उन्होंने बताया कि बालिका गृह में आने वाले अधिकारी व अन्य कोई भी इनसे पूछता था की तुम बड़ा होकर क्या बनना चाहती हैं तो इनका एक ही जवाब होता था कि वह पढ़ाई करके शिक्षक बनाना चाहती हैं । अपनी इन परीक्षाओं का इन दोनों बच्चियों की बहुत अच्छी तैयारी थी ।
यह सभी बच्चों सें पढ़ने में बहुत होशियार था, जब इनको परीक्षा का परिणाम आने का पता चला तो इनको बहुत खुशी हुई, लेकिन जब इनके अंक 70 व 71 प्रतिशत आए तो यह एक बार बहुत उदास हुई,क्योकि इनके उम्मीद के अनुसार अंक नहीं मिले । इनको 90 प्रतिशत आने की उम्मीद थी । लेकिन कुछ समय पश्चात यह अपने बालिका गृृह में रहने वाले 18 वर्षीय साथियों के साथ घुल मिल गई । सभी को परीक्षा परिणाम के आने पर मिठाईयां बांटी व सभी ने मिल जुलकर नाच गाना किया ।
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…