India News (इंडिया न्यूज) UGC NET 2023 Registration, दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से UGC NET 2023 के लिए आज यानी 10 मई बुधवार से आवेदन प्रक्रिया (UGC NET 2023 Registration) शुरू हो जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने 9 मई, 2023 को की थी।

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी साल में दो बार आयोजित करती है। जून और दिसंबर महीने में परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स जूनियर रिसर्च फैलो या असिस्टेंट प्रोफेसर पद की योग्यता हासिल करते हैं। उम्मीदवार 31 मई 2023 (शाम 05:00 बजे तक) आवेदन कर सकते हैं।

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1100 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि जनरल – ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 275 रुपये है।

UGC NET 2023 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथियां – 

  • आवेदन करने की शुरुआती तिथि – 10 मई
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 मई
  • परीक्षा की तिथि – 13 जून से 22 जून तक

यूजीसी नेट के लिए आयु सीमा

यूजीसी नेट परीक्षा के जूनियर रिसर्च फैलो के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 दिसंबर 2022 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कोई अपर एज लिमिट नहीं है। कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।

UGC NET 2023 परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न

जून में यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों के लिए CBT मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे। उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए कोई भी भाषा अंग्रेजी या हिंदी अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। उम्मीदवार 3 घंटे के अंदर प्रश्न पत्र जमा कर सकते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Also read: हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट से पहले ऐसे करें अप्लाई