India News (इंडिया न्यूज), UGC NET 2024 Re Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा का दोबारा परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच दो शिफ्ट में सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। बता दें कि पहली शिफ्ट 9 से 12 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट 3 से 6 बजे तक चलेगी। विषयवार टाइम टेबल रखा गया है। इसके अलावा एनटीए ने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी के बारे में अधिसूचना एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर परीक्षा से 10 दिन पहले प्रदर्शित की जाएगी।

पेपर लीक के डर से परीक्षा हुआ था रद्द

बता दें कि 18 जून को एनटीए ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि उसने 9.08 लाख उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट जून परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की है। हालांकि, एक दिन बाद शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसे ऐसी जानकारी मिली है कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है और परीक्षा रद्द कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी कहा था कि परीक्षा का प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हो गया था। गौरतलब है कि पिछली बार तक NTA असिस्टेंट प्रोफेसरशिप, जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पीएचडी एडमिशन के लिए CBT मोड में UGC NET परीक्षा आयोजित करता था। हालांकि, एजेंसी ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि जून की परीक्षा पेन और पेपर मोड में और एक ही दिन में आयोजित की जाएगी।

Ayodhya News: रामनगरी में बड़ा हादसा, सरयू नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी

UGC NET की परीक्षा क्यों की जाती है आयोजित?

बता दें कि देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए UGC NET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस बार से पीएचडी में प्रवेश के लिए भी UGC NET में स्कोर करना जरूरी है। वहीं उम्मीदवार UGC NET 2024 एडमिट कार्ड और अन्य जानकारी के बारे में प्रश्नों और नए अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं।

Highways In India: कैबिनेट ने 50 हजार करोड़ रुपये के 8 नेशनल हाई स्पीड रोड कॉरिडोर को दी मंजूरी, जानें कहां-कहां बनेंगे