इंडिया न्यूज,दिल्ली न्यूज (UGC NET exam starts 2022) : मास्टर डिग्री के आधार पर आयोजित होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा शुरु हो गई हैं । इस साल नेट की परीक्षा दो फेज में होगी। इसके लिए जुलाई और अगस्त परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। 9 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही अपलोड कर दिए गए थे, लेकिन अब 11-12 जुलाई और 12, 13, 14 अगस्त 2022 को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करवाया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट देख सकते हैं ।
यूजीसी नेट एग्जाम के लिए दिए गए दिशानिर्देश
1- परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ कम से कम दो फोटो आईडी ले जाएं। आईडी कार्ड के तौर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट ले जा सकते हैं।
2- यूजीसी नेट दिसंबर 2021 या जून 2022 के आवेदन में इस्तेमाल की गई फोटो आईडी ही ले जाएं।
3- परीक्षा देने जाते वक्त कम से कम दो ब्लैक या ब्लू बॉल प्वाइंट पेन साथ लेकर जाएं। पेंसिल, इरेजर, स्केल भी साथ रख सकते हैं।
4- एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच कैमरा, ब्लूटूथ, पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड जैसे आइटम न लेकर जाएं।
5- उम्मीदवार हैंड सैनिटाइजर और पानी की बोतल साथ ले जा सकते हैं।
6- परीक्षा के दिन शेड्यूल से कम से कम आधे घंटे पहले सेंटर पहुंच जाएं।
7- उम्मीदवारों को आपस में सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखना चाहिए। खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षण होने पर परीक्षा केंद्र के अधिकारियों को सूचना जरूर दें।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
ये भी पढ़े : अब सिंगापुर के प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी