India News (इंडिया न्यूज), UP BEd 2024: यूपी बीएड 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। अलीगढ़ के मनोज कुमार ने 400 में से 344.67 अंक हासिल कर टॉप किया है। इस साल 1,93,062 उम्मीदवारों की रैंक लिस्ट जारी की गई है। इनमें 54 फीसदी महिलाएं और 46 फीसदी पुरुष हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cdn3.digialm.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कुलपति प्रो. पांडे ने इस साल के कुल 20 टॉपर्स की लिस्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी बीएड 2024 का रिजल्ट तय समय से 5 दिन पहले जारी किया गया है। टॉपर मनोज कुमार अलीगढ़ जिले के शिवाजीपुर के रहने वाले हैं। वह यूपीएससी समेत कई परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा भी दी थी, जिसमें वह महज 0.75 फीसदी अंकों से पास नहीं हो सके थे। उन्होंने इग्नू से आर्ट्स विषय में बीए किया है।
UP BEd 2024 टॉपर्स लिस्ट
- मनोज कुमार, अलीगढ़- 44.67 अंक
- शिव मंगल, प्रयागराज-339.33 अंक
- नजीर अहमद, वाराणसी- 338.66 अंक
- पवन कुमार चौरसिया, प्रतापगढ़- 334 अंक
- कुमारी दीक्षा, अलीगढ़- 333 अंक
- अंजलि राय, अलीगढ़-329 अंक
- अनुराग प्रजापति, जौनपुर-329 अंक
- आरती, मिर्जापुर- 323 अंक
- हर्षिता वार्ष्णेय, मिर्जापुर-323 अंक
- अवधेश कुमार, अलीगढ़- 321 अंक
Galloping Heart: तेजी से फैल रहा गैलपिंग हार्ट का खतरा, जानें इसके कारण और लक्षण ?-IndiaNews
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cdn3.digialm.com पर जाएं।
- वहां होम पेज पर यूपी बीएड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
- अपने स्कोर कार्ड पर क्लिक करें।
- रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
यूपी बी.एड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर होना चाहिए। इंजीनियरिंग उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
फेमस अमेरिकी अभिनेत्री ने भाई से की शादी, इस अश्लील काम से कमाती है पैसे, वीडियो वायरल – IndiaNews