India News (इंडिया न्यूज) UP Board 10th and 12th result to be soon out in april, दिल्ली: यदि आपने 10वीं या 12वीं की परीक्षा दी है और आप उसके नतीजों का इंतजार कर रहें हैं, तो आपका इंतजार समाप्त होने वाला है। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10 और 12 की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का परिणाम अप्रैल के अंत तक या इसी हफ्ते के आखिर में जारी हो सकता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड में कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के लिए लगभग 58 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थें, जिन्होंने ये परीक्षा दी थी।

फरवरी में हुई थी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा

बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हुईं थी। और कक्षा 10 की 3 मार्च को और कक्षा 12 की परीक्षा 4 मार्च को समाप्त हुईं थी। वहीं मूल्यांकन का काम 30 मार्च को पूरा हो चुका है। इसी बात को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल माह के इस हफ्ते या अंत तक जारी किया जा सकता हैं।

यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आप एसएमएस के माध्यम से सबसे आसान तरीके से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने 10 अंकों के रोल नंबर के साथ “UP10” या “UP12” टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। इस मैसेज को भेजते ही आपका रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर पहुंच जाएगा।

Also read: यूपीएससी ने इन विभागों में निकाली मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती,लास्ट डेट से पहले करें आवेदन