UP Board Exam pattern 2023: शिक्षा क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए एजुकेशन सलेबस में बदलाव भी किए जा रहे हैं,जिसके माध्यम से शिक्षा को और सरल बनाया जा सकें। नये एग्जाम पैटर्न को भी अपनाने का प्रयास किया जा रहा है.बता दें कि यूपी शिक्षा प्रणाली में कई बदलाव किए गए हैं। जिसमें स्कूलों के एग्जाम पैटर्न से लेकर कॉलेजों के मार्किंग स्कीम तक को बदल दिया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य स्टूडेंट्स की नॉलेज को बढ़ाना और रटने के फॉर्मूले को खत्म करना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक,अब यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा साल में दो बार होगी। दसवीं की परीक्षा का नया पैटर्न वर्ष (UPMSP New Pattern) 2023 से और 12वीं का वर्ष 2025 से लागू कर दिया जाएगा। एनसीएफ के ड्राफ्ट के अनुसार स्टूडेंट्स सेमेस्टर के अनुसार अपने पसंद के सब्जेक्ट का एग्जाम दे सकेंगे। इसके अलावा इस ड्राफ्ट में कक्षा 11 और 12 में साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स के पाठयक्रम को आसान करने की भी सिफारिश की गई है। स्टूडेंट्स ने जिन पेपर की तैयारी पहले से कर ली थी वह 12वीं की परीक्षा में अपने हिसाब से उन पेपर की परीक्षा दे सकते है और बाकी बचे पेपर्स को दूसरे सेमेस्टर में दिया जा सकता है।
परीक्षा प्रश्नों में भी होगा बदलाव
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रस्तावित नए पैटर्न के अनुसार कुल 100 नंबर के प्रश्न होंगे। 100 में से 30 नंबर के ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (MCQ) होंगे। बाकी 70 नंबर का विस्तारात्मक पेपर होगा। 30 प्रश्नों की ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इसके बाद दूसरा पेपर लिखित रूप में होगा। यह पेपर 70 नंबर का होगा। नए पैटर्न को 2023 से लागू कर दिया जाएगा। वहीं साइंस और होम साइंस विषय की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल (objective type questions) में 50 प्रतिशत प्रश्न प्रैक्टिकल एक्टिविटी से संबंधित पूछे जाएंगे। NCF ने ड्राफ्ट लगभग तैयार कर लिया गया है और जल्द ही पब्लिक भी कर दिया जाएगा। बता दें कि NCF में आखिरी बार 2005 में बदलाव किया गया था।
Also read: एसएससी जीडी पीईटी का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी,15 अप्रैल को किया जाएगा PST का आयोजन
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…
इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी से हड़कंप India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: लखनऊ के चिनहट…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…