UP BOARD RESULT UPDATES 2023: यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 4 मार्च को पूरी हो चुकी है। एवं कॉपी चेकिंग का काम 31 मार्च 2023 को ही पूरा हो गया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के परीक्षाफल का इंतजार इसी माह समाप्त हो सकता है। यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि इस बार पिछले 10 सालों में सबसे पहले नतीजे घोषित किए जाएं। माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड जल्द ही हाई स्कूल रिजल्ट 2023 और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023 की तिथि जारी कर देगा।

फर्जी मैसेज हुआ था वायरल

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने की तिथि पहले 5 अप्रैल बताई गई थी। हालांकि ये एक वायरल मैसेज था जिस पर कई लोगों ने यकीन कर लिया था और लोग यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करने लगे थे. बता दें कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने का फर्जी मैसेज वायरल हुआ था।

पिछले 10 वर्षों में सबसे पहले जारी हो सकता है रिजल्ट

बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट ज्यादातर मई या जून के महीने तक घोषित कर दिया जाता है। लेकिन इस बार यूपी बोर्ड की कॉपियों को जांचने का काम 31 मार्च को पूरा हो गया है। इस बात को लेकर ही सम्भावना जताई जा रही है कि इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जल्दी घोषित कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा 27 अप्रैल तक कर दी जाएगी।

एक साथ जारी हो सकता है रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सूत्रों से प्राप्त जानकारी और विभिन्न मीडिया खबरों की जानकारी के अनुसार इस बार भी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट अलग-अलग तिथि नहीं बल्कि एक ही दिन जारी किया जा सकता हैं। अधिक जानकारी के लिए आप यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

Also read: नीट आवेदन में हुई गलती सुधारने का आज आखिरी मौका, इतने बजे बंद हो जाएगी करेक्शन विंडो