UP Police Constable Bharti 2023: यदि आप लम्बे समय से पुलिस में नौकरी का इंतजार कर रहे थे तो आपका ये इंतजार जल्दी समाप्त हो सकता है.बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) द्वारा 37000 से अधिक पदों पर निकलने वाली आगामी भर्ती पर लाखों उम्मीदवार नजर गढ़ाए बैठे हैं। जल्द ही बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी होते ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करते रहना चाहिए।

जाने क्या है इस भर्ती का पूरा प्रोसेस

आवेदन के लिए योग्यता – यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए।

ऐसे करना होगा आवेदन – उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ऑनलाइन होगी परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी और इसके साथ यह भी कि परीक्षा पेन-पेपर की बजाए ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 4 सेक्शन होंगे। जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 2 अंक का होगा। पर हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन, पीएसटी टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40% मार्क्स लाने होंगे। वहीं एससी वर्ग को पास होने के लिए 35% मार्क्स लेन होंगे। यूपी पुलिस में सेलेक्शन कट ऑफ मार्क्स के आधार पर होगा। कट ऑफ मार्क्स के आधार पर ही अगले राउंड के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।

आवेदन शुल्क – सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

वेतन – यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवार को 30 से 40 हजार रुपये महीना वेतन दिया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

उम्मीदवार – दूरी – समय

पुरुष – 4.8 किलोमीटर- 25 मिनट में
महिला- 2.4 किलोमीटर- 14 मिनट में

हाइट

पुरुष 168 सेमी (सामान्य, ओबीसी और एससी)
पुरुष 160 सेमी ( एसटी)

महिला 152 सेमी (सामान्य, ओबीसी, एससी)
महिला 147 सेमी (एसटी)

वजन

महिला – कम से कम 40 किलो

सीना

पुरुष – 79 सेमी बिना फुलाए
84 सेमी(फुलाकर) (सामान्य, ओबीसी, एससी)
77 सेमी (बिना फुलाए, 82 सेमी फुलाकर) एसटी

क्या है आयु सीमा

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

कितने सब्जेक्ट की होगी परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में चार सब्जेक्ट (सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी टेस्ट और मेंटल एप्टीट्यूड/इंटेलिजेंस/रीजनिंग) के आधार पर परीक्षा होगी।

Also read: जेएनयू के गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती की फाइनल डेट हुई अनाउंस, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड