India News (इंडिया न्यूज़),UP Police Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताया कि कांस्टेबल नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा की सभी 10 पालियों के प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी। साथ ही कहा कि उत्तर कुंजी पर आपत्तियां 11 सितंबर 2024 से 19 सितंबर 2024 तक दी गई तालिका के अनुसार की जा सकेंगी।
नोटिस में बोर्ड ने बताया कि 23 अगस्त को आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा के लिए आपत्तियां 11 सितंबर से शुरू होंगी, जो 15 सितंबर की रात 12 बजे तक की जा सकेंगी। इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा के लिए 12 सितंबर से 16 सितंबर तक, 25 अगस्त की परीक्षा के लिए 13 सितंबर से 17 सितंबर तक, 30 अगस्त की परीक्षा के लिए 14 सितंबर से 18 सितंबर तक और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए 15 सितंबर से 19 सितंबर रात 12 बजे तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी।
Sasaram News: सासाराम में दो अलग-अलग मामले में शराब के साथ तीन गिरफ्तार, जांच जारी
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 23 अगस्त की उत्तर कुंजी कल जारी की जा सकती है, इसी तरह सभी परीक्षा तिथियों की उत्तर कुंजी आपत्तियां शुरू होने की तिथि पर ही जारी की जाएंगी, यानी 24 अगस्त की परीक्षा के लिए 12 सितंबर को, 25 अगस्त की परीक्षा के लिए 13 सितंबर को, 30 अगस्त की परीक्षा के लिए 14 सितंबर को और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की जा सकती है।
बोर्ड ने आगे कहा कि यदि अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न या उत्तर कुंजी के किसी भी विकल्प में कोई विसंगति नजर आती है तो वे संबंधित अभिलेखों/सूचनाओं के साथ ऑनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और प्रश्न पुस्तिका नंबर की मदद से लॉगइन करना होगा, जिसमें अभ्यर्थी केवल अपना प्रश्नपत्र/उत्तर कुंजी ही देख सकेंगे।
India News (इंडिया न्यूज) Sambhal Jama Masjid: यूपी के संभल में बनी जामा मस्जिद को…
India News RJ(इंडिया न्यूज), Shilpa Shetty: राजस्थान हाईकोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ आपराधिक…
India News (इंडिया न्यूज),UP Bypolls 2024: यूपी में उपचुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा…
Viral Video: अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो कल शेयर किया…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: राजधानी दिल्ली में अगले साल यानी की 2025 में विधानसभा…
India News UP(इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav : उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर उपचुनाव के…