India News (इंडिया न्यूज), UP Police Physical Test: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है। इसके बाद अब अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। इस लिखित परीक्षा में पास होने वाले सभी अभ्यर्थी अगले चरण के लिए पात्र होंगे। तो ऐसे में फिजिकल टेस्ट में दौड़ को लेकर अभ्यर्थियों के मन में सवाल है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पुरुषों और महिलाओं के लिए कितने किलोमीटर की दौड़ होगी? तो चलिए जानते हैं पूरा मामला।
कितने किलोमीटर की दौड़ होगी?
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को 4800 मीटर यानी 4.8 किलोमीटर दौड़ना होता है, इसे पूरा करने में 25 मिनट का समय लगता है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर (2400 मीटर) दौड़ना होता है, जिसे उन्हें 25 मिनट में पूरा करना होता है।
आंसर-की के खिलाफ कब तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी सभी आंसर-की चेक कर सकते हैं, पांचों दिन की आंसर-की जारी कर दी गई है। जो अभ्यर्थी उत्तर कुंजी के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। उत्तर कुंजी के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि का विवरण आप नीचे देख सकते हैं।
23 अगस्त को परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 15 सितंबर 2024 (दोपहर 12 बजे तक) तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसी प्रकार, 24 अगस्त को परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 16 सितंबर 2024 (रात 12 बजे तक) तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, 25 अगस्त को परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 17 सितंबर 2024 (रात 12 बजे तक) तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, 30 अगस्त को परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 18 सितंबर 2024 (रात 12 बजे तक) तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, 31 अगस्त को परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 19 सितंबर 2024 (रात 12 बजे तक) तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
सिर्फ लाइट ऑन रखने के मिलेंगे 30 करोड़ रुपए सैलरी, लेकिन इस वजह से यहां लोग नहीं करना चाहते नौकरी