India News (इंडिया न्यूज), UP Scholarship 2023-24: छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश विभाग की तरफ से वर्ष 2023-24 प्री स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर फॉर्म अप्लाइ कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 तक है।

शैक्षिक योग्यता

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कक्षा 9वीं स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए, 8वीं उत्तीर्ण अनिवार्य है। इसके साथ ही वह कक्षा 9 में रजिस्टर्ड हो। इसके अलावा कक्षा 10वीं की स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 9वीं उत्तीर्ण की हो। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए छात्रों को किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना होगा।

आवश्यक दस्तावेज

उत्तर प्रदेश प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए छात्रों के पास कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे- अंतिम वर्ष की उत्तीर्ण मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, शुल्क रसीद संख्या, नामांकन संख्या, आधार कार्ड नंबर, नवीनतम पासपोर्ट साइज स्कैन फोटो आदि पहले ही तैयार कर लें।

यह भी पढ़े-