India News, (इंडिया न्यूज), UPPSC PCS Final Result 2023: अगर आप भी स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेस एग्जाम 2023 की परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। तो आपके लिए गुड न्यूज है।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। वो कैंडिडेट तो इस एग्जाम में बैठे थें। वो यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट – uppsc.up.nic.in. पर जाना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुल 251 कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में बाजी मारी है।

सिद्धार्थ बने टॉपर

देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने परीक्षा में टॉप किया,।जबकि प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडे और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। यूपीपीएससी पीसीएस 2023 परीक्षा के लिए कुल 5,65,459 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 3,45,022 प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए।

उनमें से 4,047 उम्मीदवार मेन्स राउंड के लिए क्वालिफाई हुए। पीसीएस मुख्य परीक्षा में 451 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणाम 22 दिसंबर, 2023 को घोषित किए गए। साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण दौर 8 से 12 जनवरी के बीच आयोजित किया गया था।

साक्षात्कार के बाद चयनित कुल 251 उम्मीदवारों में से 167 पुरुष और 84 महिला उम्मीदवार हैं। शीर्ष 20 उम्मीदवारों की मेरिट सूची में 13 पुरुष और 7 महिला उम्मीदवार हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं।

टॉप 20 रैंक धारक

  1. सिद्धार्थ गुप्ता
  2. प्रेम शंकर पांडे
  3. सात्विक श्रीवास्तव
  4. शिव प्रताप
  5. मनोज कुमार भारती
  6. पवन पटेल
  7. शुभि गुप्ता
  8. निधि शुक्ला
  9. हेमंत
  10. माधव उपाध्याय
  11. श्वेता सिंह
  12. अंजनी यादव
  13. पूर्णेंदु मिश्रा
  14. मुद्रा रहेजा
  15. मयंक कुंडू
  16. सुनिष्ठा सिंह
  17. हर्षिता देवड़ा
  18. -विमल कुमार
  19. अंकित तिवारी
  20. दीपक सिंह

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले अपना विभाग क आधिकारिक वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर आपको जाना होगा।
  • अगले चरण में आपको इस लिंक- UPPSC PCS Final Result 2023 पर क्लिक करना है।
  • फिर एक नया पेज ओपन होगा।
  • नए पेज पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट की पीडीएफ फाइल दिख जाएगी।
  • इसे चेक करें।
  • डाउनलोड करें
  • प्रिंट भी निकाल सकते है।

Also Read:-