India News (इंडिया न्यूज़), UPSC Exam 2024: सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल डिफेंस एकेडमी, कंबाइंड डिफेंस सर्विस और सिविल सर्विस जैसी परीक्षा कंडक्ट कराने वाली संस्था यूपीएससी की तरफ से साल 2024 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी हो गया है। इसके लिए उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपडेटेड कैलेंडर को चेक कर सकते हैं।
देश की सबसे बड़ी परीक्षा कहे जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा अगले साल यानी 26 मई 2024 को आयोजित होगी। इसके लिए फरवरी 2024 में आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो की जा सकती है। यूपीएससी की ओर से जारी लेटेस्ट कैलेंडर में इस साल के अंत में होने वाली परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई है।
परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, संयुक्त रक्षा सेवा 2023 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए अधिसूचना 20 दिसंबर, 2023 को जारी की जाएगी। आयोग 20 दिसंबर, 2023 को एनडीए और एनए परीक्षा 2024 और सीडीएस परीक्षा के लिए अधिसूचना को जारी करेगा। नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी, 2024 तक अपने आवेदन को जमा कर सकेंगे। इसके लिए परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित होगी।
आयोग ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा की तारीख 20 सितंबर 2024 को निर्धारित की है, यह परीक्षा पांच दिनों तक आयोजित होगी। भारतीय वन सेवा मेन्स परीक्षा 2024, 24 नवंबर को निर्धारित है और सात दिनों तक आयोजित होगी। अभ्यर्थी को ध्यान रखना होगा कि यदि कोई परीक्षा रद्द होती है तो वह रिजर्व डेट वाले दिन ही आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…