India News (इंडिया न्यूज़), UPSC CSE Mains Examination Schedule Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के मेंस का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अब एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए होंगे। वहीं पैटर्न के मुताबिक, एडमिट कार्ड अक्सर परीक्षा से तीन सप्ताह पहले ही उपलब्ध कराया जाता है।