होम / UPSC Exam Calendar 2024 Release: यूपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें कब- कौन सा एग्जाम, पढ़िएं पूरी डिटेल

UPSC Exam Calendar 2024 Release: यूपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें कब- कौन सा एग्जाम, पढ़िएं पूरी डिटेल

Mohini • LAST UPDATED : May 11, 2023, 11:46 am IST

India News (इंडिया न्यूज) UPSC Exam Calendar 2024 Release, दिल्ली: यदि आप भी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं और आयोग की तरफ से होने वाली इन परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहें थे,तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ। बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2024 का यूपीएससी परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जो यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं में बैठने की तैयारी कर रहे है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से कैलेंडर चेक कर सकते हैं। इस कैलेंडर के माध्यम से उन्हें पता चल जाएगा कि जिस परीक्षा की वे तैयारी कर रहें हैं वो किस डेट को आयोजित की जाएगी। जिसके हिसाब से वे अपनी तैयारियों में तेजी ला सकते हैं। हालांकि ये जानकारी सांकेतिक है जिसमें बदलाव भी हो सकता है।

आपको बता दें कि वर्ष 2024 के लिए एनडीए-एनए, सीडीएस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 20 दिसंबर, 2023 को जारी किया जाएगा। इन दोनों भर्तियों के लिए आवेदन 09 जनवरी, 2024 से शुरू होंगे। वहीं परीक्षा 24 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी। एनडीए, एनए और सीडीएस मेन्स परीक्षा 1 सितंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन 15 मई, 2024 को जारी होगा और आवेदन 4 जून, 2024 से शुरू होंगे।

वहीं इसी तरह सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 26 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन 14 फरवरी, 2024 को जारी किया जाएगा और रजिस्ट्रेशन 5 मार्च, 2024 से शुरू होंगे। यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2024 20 सितंबर, 2024 को निर्धारित की गई है। इसके साथ ही उम्मीदवार अन्य परीक्षाओं से सम्बंधित शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें कैलेंडर

स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर पर जाना होगा। इसके बाद एग्जामिनेशन टैब पर क्लिक करें। यहां Annual Calendar 2024 के लिंक पर क्लिक करें। यहां आपको पूरा शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करके अपने पास रख लें और पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

UPSC Exam Calendar 2024 Release

Also Read: IP कॉलेज में निकली बंपर पद पर भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन, इस डेट से पहले करें आवेदन

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT