India News (इंडिया न्यूज़), UPSC Mains Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इस यूपीएससी मेन्स 2023 परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 14,000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे। जो कि अब जाकर इसका रिजल्ट जारी हो चुका है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारकि वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने से पहले डीएएफ-2 फॉर्म को भरना होगा। यूपीएससी सीएसई परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है।
बता दें कि, यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 सितंबर और 24 सितंबर, 2023 को दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पहला सत्र सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चला था। बता दें कि, यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 13 लाख प्रतिभागी ने भाग लिया था। जिसमें से 15 हजार उम्मीदवारों को यूपीएससी मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया था।
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा इस साल 15 से 24 सितंबर तक आयोजित की गई थी। जिसके बाद 28 उम्मीदवारों का परिणाम अदालत में लंबित मामलों के कारण रोक भी लगा दिया गया है। सभी उम्मीदवारों की अंकतालिकाएं अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के अंदर पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) आयोजित करने के बाद आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी और 30 दिनों तक वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें:
मेट्रो के सामने आकर लड़की ने ना तो किया डांस और ना ही कोई एक्शन,…
India News (इंडिया न्यूज),US Election:अमेरिकी चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Fire: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के मेकाहारा…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore: MP के इंदौर में कांग्रेस ने कनाड़ा में रह रहे…
ये वीडियो इस बात का प्रमाण है कि समाज में हर समुदाय एक-दूसरे के साथ…
India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में अगर खतौनी (भूमि अभिलेख) में नाम गलत…