India News (इंडिया न्यूज़), UPSC Mains Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इस यूपीएससी मेन्स 2023 परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 14,000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे। जो कि अब जाकर इसका रिजल्ट जारी हो चुका है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारकि वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने से पहले डीएएफ-2 फॉर्म को भरना होगा। यूपीएससी सीएसई परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है।
बता दें कि, यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 सितंबर और 24 सितंबर, 2023 को दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पहला सत्र सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चला था। बता दें कि, यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 13 लाख प्रतिभागी ने भाग लिया था। जिसमें से 15 हजार उम्मीदवारों को यूपीएससी मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया था।
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा इस साल 15 से 24 सितंबर तक आयोजित की गई थी। जिसके बाद 28 उम्मीदवारों का परिणाम अदालत में लंबित मामलों के कारण रोक भी लगा दिया गया है। सभी उम्मीदवारों की अंकतालिकाएं अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के अंदर पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) आयोजित करने के बाद आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी और 30 दिनों तक वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें:
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Ballia News: यूपी के अलीगढ़ से प्रेम की अबीजोगरीब कहानी सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज), Encounter in Patna: पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र में पुलिस और डकैतों…
Damage Liver: गलत खान-पान और बिगड़ती जीवनशैली का असर भी लिवर की सेहत पर पड़ता…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की…
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा, ''अगर कोई मुसलमान अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए कुंभ में…