India News (इंडिया न्यूज़), UPSSSC Admit Card: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कल 21 अगस्त को संयुक्त जूनियर असिस्टेंट मेन्स 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए अपना आवेदन किया है वह इसके आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपने हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं। यह मुख्य परीक्षा 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो जिलों, आगरा और लखनऊ में आयोजित होगी।

परीक्षा समय

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लिखित परीक्षा 65 अंकों की होगी और परीक्षार्थियों को इसके लिए डेढ घंटे का समय (90 मिनट) दिया जाएगा। परीक्षा में मुख्य रूप से तीन खंड रहेंगे। हिंदी अंतर्दृष्टि और लेखन क्षमता, सामान्य ज्ञान और सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क साथ ही इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1262 खाली पदों को भरा जाना है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर होमपेज पर सीजेए मेन 2022 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें।
  • एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड करें।
  • साथ ही आप इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए रख सकते हैं।

ये भी पढ़े-  RPSC Recruitment 2023: आरपीएससी ने सहायक अभियंता के लिए 12 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन