India News (इंडिया न्यूज),UPSSSC Exam Guidance: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की ओर से यूपी पीईटी एग्जाम 2023 के का आयोजन 28 एवं 29 अक्टूबर 2023 को राज्यभर में निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर किया जाना है। जिसमें परीक्षा में इस बार कुल 40 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण किया है। वहीं परीक्षा से पहले UPSSSC ने परीक्षा में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए दिशा निर्दश भी जारी कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा में प्रवेश करने वाले है तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखे। जिससे परीक्षा केंद्र पर आपको किसी भी परेशानी या बाधा का सामना न करना पड़े।
UPSSSC के द्वरा जारी दिशानिर्देश के अनुसार बता दें कि, अगर आप यूपीपीएसएसएससी पीईटी 2023 एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं तो इसके लिए एडमिट कार्ड आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी एग्जाम के दिन परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की मूल प्रति अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
इसके साथ ही UPSSSC ने सख्त निर्देश जारी करते हुए बताया है कि, छात्र किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे- मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन, ईयरफोन, ब्लूटुथ, लैपटॉप साथ लेकर न जाएं।
इसके साथ ही इन सब में सबसे महत्वपूर्ण है समय का ध्यान रखना क्योंकि UPSSSC के दिशा निर्देश के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी जो इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति तय समय से पहले सुनिश्चित करें। किसी भी कारणवश लेट होने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एंट्री प्रदान नहीं की जाएगी।
आईए अब आपको UPSSSC के द्वारा जारी परीक्षा पैटर्न के बारे में। जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से यह एग्जाम ऑनलाइन माध्यम में आयोजित करवाया जायेगा। प्रश्न पत्र में कुल 100 अंकों के लिए 100 मल्टीपल च्वॉइस के प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी को जिन क्वेश्चन के आंसर नहीं पता हैं वे प्रश्न छोड़ सकते हैं, क्योंकि एग्जाम में माइनस मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Today: बिहार में आगामी दिनों में सर्दी की तीव्रता…
X पर साझा किए गए एक बयान में जगमीत सिंह ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो…
India News (इंडिया न्यूज़),HMPV Virus Cases News: राजस्थान में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Assembly Election 2025 Date: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का…
Numerology 7 January 2025: आज पौष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और मंगलवार का दिन…
India News (इंडिया न्यूज़),lucknow murder hotel: लखनऊ के होटल में 31 दिसंबर की रात हुए…