India News (न्यूज़ इंडिया), UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रिलिमिनेरी एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए अगर आपने आवेदन किया है तो आपके लिए बहुत अहम खबर है। आयोग ने एक जरुरी नोटिस जारी किया है।
जारी सूचना के अनुसार यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 के आवेदनों में अगर आप सुधार करना चाह रहे हैं तो जल्द कर लें। आपके पास आज यानि 6 सितंबर 2023 (बुधवार) तक का समय है। आज के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन नहीं कर पाएंगे।
जो उम्मीदवार करेक्शन करना चाहते हैं उन्हे आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाना होगा।
परीक्षा की तारीख
जारी नोटिस पर नजर डालें तो उसक मुताबिक यूपीएसएसएससी सीसीई परीक्षा का 28 अक्टूबर (शनिवार) और 29 अक्टूबर (रविवार) को लिए जाएंगे। परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। फिलहाल इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। अधिक जानकारी आयोग से साइट पर जाएं।
यह भी पढ़ें:-