WB Police Lady Constable Vacancy 2023: यदि आप कांस्टेबल के पदों पर नौकरी करने का सपना देख रहे तो आपका ये सपना पूरा हो सकता हैं। बता दें कि महिला कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहीं महिला उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। वेस्ट बंगाल कॉन्स्टेबल भर्ती बोर्ड ने भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी वर्गों को मिलाकर इस भर्ती में कुल 1420 महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती की जानी है। योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में से 343 पद अनरिजर्व है जिसके लिए विभिन्न राज्यों से महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
यदि आप पश्चिम बंगाल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप डब्ल्यूबीपीआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 22 मई 2023 है। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन नहीं लिया जाएगा।
क्या है आवेदन योग्यता और आयु सीमा
पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से जारी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पश्चिम बंगाल बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा यानी 10वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है। वहीं,उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 30 वर्ष से कम आयु वाली महिला ही इसमें आवेदन कर सकती हैं। उम्मीदवारों की आयु गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर होगी। आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों को विशेष छूट भी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
वेस्ट बंगाल कॉन्स्टेबल भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 170 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। वहीं पश्चिम बंगाल राज्य के आरक्षित श्रेणी(एससी/एसटी) उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन शुल्क सिर्फ 20 रुपये है। महिला उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल बनने का ये एक गोल्डन चांस है इसे हाथ से न जाने दें।
Also read: सीबीएसई ने दिया निर्देश,अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा 5 वर्षीय फाउंडेशन कोर्स