India News (इंडिया न्यूज) WBCHSE Result Update 2023, दिल्ली: यदि अपने भी पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी और आप भी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) की तरफ से 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 24 मई 2023 को दोपहर 12 बजे जारी कर दिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने इस वर्ष पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in और wbresults.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) 24 मई को 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर देगा। जिसके बाद 31 मई से स्टूडेंट्स को मार्कशीट मिलाना शुरू हो जाएगी। हर साल 12वीं की परीक्षा के लिए लाखों छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन करते हैं। इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छह लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने 23 फरवरी से 4 मार्च तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं और 14 मार्च से 27 मार्च 2023 तक 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन कराया था। वहीं पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) 19 मई, 2023 को सुबह 10:00 बजे 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर देगा।
ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स होमपेज पर कक्षा 12वीं परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें।
- इतना करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- अब छात्र रिजल्ट चेक करें व डाउनलोड करें।
- लास्ट में स्टूडेंट्स रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
Also Read: आज जारी हो सकते है हरियाणा 10वीं बोर्ड के नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक