क्या है AICTE Business Development (Sales) Internship Scholarship,जानें

इंडिया न्यूज ।

AICTE Business Development (Sales) Internship 2022 चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने के लिए मेरी गो लर्न में काम करने के लिए आल इंडिया कॉउन्सिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा दिया जाने वाला एक अवसर है ।

पात्रता मानदंड

यह उन उम्मीदवारों के लिए है जो बिजनेस डेवलपमेंट में कैरियर बनाना चाहते हैं । उम्मीदवारों के पास धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने,अच्छा संचार स्थापित करने,पारंपरिक कौशल,समस्या का समाधान करने,प्रेजेंटेशन और संगठनात्मक कौशल होना चाहिए ।

इनाम/लाभ

इसके तहत चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 8 हजार रूपये दिए जाएंगे । वहीं प्रदर्शन पर आधारित सम्मान

आवेदन संबंधित अंतिम तिथि

उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें । 30-6-2022 के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा ।

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार इसके लिए केवल आनलाइन आवेदन कर सकता है । आफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे ।

आवेदन के लिए लिंक:डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.बी4एस.आईएन/एएसजे/एईबी7

क्या है AICTE Business Development (Sales) Internship Scholarship,जानें

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें: क्या है AICTE Tulip Finance Internship,जानें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube