होम / "मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए:अटल" के स्टारकास्ट होंगे पंकज त्रिपाठी, पूर्व पीएम को लेकर कही ये बड़ी बात

"मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए:अटल" के स्टारकास्ट होंगे पंकज त्रिपाठी, पूर्व पीएम को लेकर कही ये बड़ी बात

Garima Srivastav • LAST UPDATED : November 19, 2022, 3:42 pm IST

इंडिया न्यूज़ एंटरटेनमेंट: मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए” पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इसी सपने को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. निर्देशक रवि जाधव जल्द ही उल्लेख एनपी की किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स’ पर आधारित एक फिल्म लाने वाले हैं। इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले पंकज त्रिपाठी का नाम फाइनल किया गया है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की बायोपिक ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’ में पंकज त्रिपाठी को अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में देखा जाएगा।

उन महान पुरुष के नक्शे कदम पर चलना मेरे जैसे अभिनेता के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं: पंकज त्रिपाठी

हांलाकि जून में ही फिल्म को लेकर जानकारी दे दी गई थीं. इस बायोपिक की अनाउंसमेंट इसी साल 28 जून में कर दी गई थी। पर , उस वक़्त फिल्म में स्टारकास्ट कौन होगा इसकी जानकारी को पब्लिक नहीं किया गया था। लेकिन अब मेकर्स ने न केवल फिल्म में पंकज त्रिपाठी को लीड रोल में लेने का ऐलान किया है, बल्कि फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है। बताया जा रहा है कि रवि जाधव के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है.पंकज त्रिपाठी ने इस दौरान कहा कि “ऐसे मानवीय राजनेता को पर्दे पर चित्रित करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। वह न केवल एक राजनेता थे, बल्कि उससे कहीं अधिक, वह एक उत्कृष्ट लेखक और एक प्रसिद्ध कवि थे। उन महान पुरुष के नक्शे कदम पर चलना मेरे जैसे अभिनेता के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है।”

अटलजी की कहानी से बेहतर कोई और कहानी नहीं मांग सकता: रवि जाधव

रवि जाधव फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा “एक निर्देशक के रूप में मैं डायरेक्ट करने के लिए अटलजी की कहानी से बेहतर कोई और कहानी नहीं मांग सकता। सबसे बड़ी बात ये है कि अटलजी की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए मेरा साथ पंकज त्रिपाठी जैसे एक अनुकरणीय अभिनेता दे रहे हैं।उन्होंने उम्मीद जताई है कि मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।”अब दर्शकों को अटल बिहारी वाजपेयी की इस आगामी बायोपिक का इंतज़ार है, अगले साल की आखिर तक आ सकती है.

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.