India News (इंडिया न्यूज), Mika Singh spoke on the slap controversy with Kangana बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत अपने पंग्गो को लेकर फिल्मी दुनिया में कितनी फेमस हैं इस बात से तो हर कोई वाखिफ हैं। विवादो और कंगना का तो पुराना रिश्ता सा जुड़ चुका हैं। बॉलीवुड में जहां करण जौहर से लेकर ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर सहित बड़े-बड़े सितारों संग उनकी टॉकिंग वॉर रही हैं तो वही अब पॉलिटिक्स में शामिल होने के बाद अब उनकी ये भिडंत और बढ़ चुकी हैं। तो वही जहाँ एक ओर अबतक ये भिड़ंत सिर्फ बॉलीवुड तक ही थी तो वही कंगना के पॉलिटिक्स में उतरते ही ये भिड़ंत बाहर की दुनिया में भी शुरू होती दिखाई दे रही हैं।
जी हाँ….! राजनीति में उतरते ही उनके साथ हुए ‘थप्पड़’ ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। बीते दिन जब कंगना हिमाचल से दिल्ली की ओर अपनी पार्लियामेंट में मौजूदगी के लिए आ रही थी, तो उस दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF की महिला सुरक्षाकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया इसे देखकर वहां खड़ा हर कोई हैरान रह गया, जिसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने भी एक वीडियो द्वारा सूचित किया।
जिसके बाद से बॉलीवुड के भी कई सितारे इस बात पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नज़र आ रहे हैं। जिस दौरान मीका सिंह ने भी इस विवाद पर अपने विचार व्यक्त किये है। सिंगर मीका सिंह ने जो रिएक्शन दिया है, उससे हर कोई हैरान हो गया।
कंगना के ‘थप्पड़’ विवाद पर क्या बोले मीका सिंह?
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह को कई बार कई विवादों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए देखा गया हैं। और अब हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) संग हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ विवाद पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है जिसे देख हर कोई शॉक्ड हैं।
इस पोस्ट में उन्होंने एक कोलाज शेयर किया है, जिसमे एक तरफ CISF सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर हैं और दूसरी तरफ कंगना रनौत। इस पोस्ट को शेयर करते हुए मीका सिंह ने लिखा, “हमारी पंजाबी/ सिख कम्यूनिटी को हर जगह हमारी सेवा और सुरक्षा के लिए आदर मिलता है। कंगना रनौत के साथ जो एयरपोर्ट पर हुआ उसके बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह सीआईएसएफ अधिकारी उस वक्त एयरपोर्ट पर अपनी ड्यूटी पर थीं और ये उनकी ड्यूटी है कि आसपास के लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखे। ये बहुत दुख की बात है कि उन्हें लगता है कि किसी पैसेनजर पर एयरपोर्ट पर हमला करना सही है, क्योंकि आपके अंदर किसी और वजह से गुस्सा भरा हुआ है”।
NDA Meeting: एनडीए और शिवसेना के रिश्ते पर बोले शिंदे, कहा- फेविकॉल का जोड़ टूटेगा नहीं-Indianews
मीका बोले- ”उनकी ये हरकत पंजाब की अन्य महिलाओं के लिए सही नहीं”
अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए मीका सिंह ने लिखा, “उन्हें अगर अपना गुस्सा व्यक्त करना था तो वह सिविल ड्रेस में एयरपोर्ट के बाहर उसे व्यक्त करती, लेकिन इस तरह से अपने इमोशन व्यक्त करना बिल्कुल भी सही नहीं है। उनके ये हरकत अब अन्य पंजाबी महिलाओं को अफेक्ट करेगी और हो सकता है कि उन्हें भी उनकी नौकरी से निकाल दिया जाए, सिर्फ एक की गलती की वजह से”।
मीका सिंह के इस रिएक्शन के आउट होते ही कई लोग उनकी इस पोस्ट पर अपनी टिप्पणी भी देते नज़र आ रहे हैं।